शिवानी (Mini Golf Player Shivani) ने बताया कि शहर के गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल मैदान में वे प्रेक्टिस करती आ रही हैं। यहां स्थानाभाव की कमी झलकती जरूरत हैं, लेकिन प्रतिभा में निखार लाने के लिए और कोई दूसरा ऑप्शन उनके पास नहीं है, जहां वे प्रेक्टिस कर सकें।
ऐसे में स्वयं अपना मैदान तैयार कर निरंतर अभ्यास की बदौलत उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सहित कई ऐसे रैंक हासिल किए। इससे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हुआ है।
यह भी पढ़ें
Forcibly abortion: 8 माह की गर्भवती थी युवती, प्रेमी के परिजनों ने मुंह में डालीं गर्भपात की 3 गोलियां और जबरदस्ती पिला दिया स्प्राइट, बच्चे को दफनाया
Mini Golf Player Shivani: नाम किए हैं कई अवार्ड
शिवानी (Mini Golf Player Shivani) इससे पूर्व चाइना मिनी गोल्फ में वल्र्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी रही हैं, यहां इन्हें वूमेंस टीम में 9वां रैंक मिला था। वहीं स्वीडन में हुए मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में 7वां रैंक उन्होंने हासिल किया था। दो वर्ष राजस्थान में ऑल ओवर इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रतिभागी रहते हुए सिंगल स्ट्रोक इवेंट में शिवानी (Mini Golf Player Shivani) ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इन्हें ऑल इंडिया बेस्ट प्लेयर अवार्ड, एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवार्ड भी मिल चुका है, जो प्रदेश वासियों को गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा।
यह भी पढ़ें
अंबिकापुर की शिवानी बनीं मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल, मिस इंडिया के लिए चयनित
मिस इंडिया के लिए भी हो चुका है चयन
जेके फाउंडेशन द्वारा 31 अक्टूबर 2020 को भिलाई के एक होटल में मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के 7 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इसमें अंबिकापुर की शिवानी सोनी (Shivani Soni) का भी चयन किया गया था। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता में रैंप पर जलवा बिखेरा और सभी का दिल जीतने का काम किया था। फिर 1 नवंबर को फाइनल प्रतियोगिता में मिस प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ बेस्ट मॉडल का ताज अपने नाम कर लिया था। इस प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन मिस इंडिया के लिए किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर 2020 में शिमला में हुआ था। हालांकि वे खिताब नहीं जीत पाई थीं।