अंबिकापुर

अब शासकीय दस्तावेजों में भी राजमाता स्व. देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम से जाना जाएगा मेडिकल कॉलेज

Medical college: नोटिफिकेशन (Notification) जारी होने पर नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का जताया आभार, विधानसभा (Assembly) में सीएम ने की थी घोषणा

अंबिकापुरJul 10, 2021 / 11:14 pm

rampravesh vishwakarma

Rajmata with TS Singhdeo

अंबिकापुर. वनौषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक एवं श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर का नाम राजमाता स्व. देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर करने के लिए राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का आभार जताया है।
दोनों ही नेताओं ने पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर मेडिकल कॉलेज का नाम राजमाता सरगुजा के नाम पर करने का आग्रह किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषणा भी की थी।
अब जब इस संबंध में नोटिफिकेशन प्रकाशित हो चुका है और अब शासकीय दस्तावेजों में राजमाता के नाम पर मेडिकल कॉलेज को जाना जायेगा, इसे लेकर दोनों ही नेताओं ने सरकार का आभार जताया है।

इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में लाठीचार्ज झेलते स्ट्रेचर पर जेल गईं थीं राजमाता, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


वनौषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि राजनीति में एक लंबा समय मुझे राजमाता के साथ काम करने का मिला है, मैंने उनके कार्य करने की शैली देखी है, वे अद्भुत प्रतिभा की धनी थीं। सरगुजा के विकास के लिए, यहां के समस्याओं के निदान हेतु हमेशा लगी रहती थी।
गांवों में दौरा करना और आमजनों के बीच बैठ कर उनकी समस्या सुनना, समस्या के निदान हेतु हर आखिरी प्रयास करना उनका ध्येय होता था। यही कारण है कि अविभाजित सरगुजा ही नहीं बल्कि सरगुजा संभाग में उन्हें लोग याद करते हैं।

राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर सोनिया गांधी ने भी जताया शोक, मंत्री टीएस को भेजा पत्र


सरगुजा के लिए सुखद क्षण
बालकृष्ण पाठक ने कहा कि राजमाता के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होने से वे सदा लोगों के दिलों में, आम जनमानस में रहेंगी। यह सरगुजा के लोगों के लिए सुखद क्षण है।

Hindi News / Ambikapur / अब शासकीय दस्तावेजों में भी राजमाता स्व. देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम से जाना जाएगा मेडिकल कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.