bell-icon-header
अंबिकापुर

दहेज प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने की थी आत्महत्या, ससुर ने थाने में बोला था ये झूठ, पति व सास-ससुर गिरफ्तार

Commits suicide: ससुर पर शक होने पर पुलिस ने विवाहिता के मायके वालों का दर्ज किया बयान, दहेज प्रताडऩा का मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरFeb 21, 2024 / 08:28 pm

rampravesh vishwakarma

Dowry greedy Husband, father-in-law and mother-in-law arrested

अंबिकापुर. Commits suicide: कुन्नी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमदरा निवासी महिला ने दहेज प्रताडऩा से परेशान होकर 1 अक्टूबर 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुन्नी चौकी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। मृतका के मायके पक्ष वालों के बयान के आधार पर व जांच में दहेज प्रताडऩा का मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने पति, ससुर व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम जमदरा निवासी रूमा यादव पति नागेन्द्र यादव 21 वर्ष ने 1 अक्टूबर 2023 को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मामले की रिपोर्ट मृतका के ससुर गुलाब यादव ने कुन्नी चौकी में दर्ज कराई थी। ससुर ने पुलिस को बताया था कि मृतका घटना दिवस मायके मैनपाट जाने के लिए बोल रही थी।
मना करने पर गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मृतका के मायके वालों का बयान लिया। बयान में मायके पक्ष ने पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया था।

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, महिला समेत 2 की मौत, 8 घायलों में 4 की हालत नाजुक


पति, सास व ससुर गिरफ्तार
पुलिस की जांच में मृतका के ससुराल पक्ष की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज कर आरोपी पति नागेन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष, ससुर गुलाब यादव उम्र 42 वर्ष व सास आरती यादव उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / दहेज प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने की थी आत्महत्या, ससुर ने थाने में बोला था ये झूठ, पति व सास-ससुर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.