डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैलेस व कोठीघर से लगी दीवार के पास पुराना कुआं स्थित है। कुएं में बारिश का पानी लबालब है। कुएं का उपयोग नहीं होने से आस-पास के गैरेज सहित लोगों द्वारा उसमें कचरा भी फेंका जाता है।
शनिवार की शाम करीब 6 बजे कुएं से लगे गैरेज व दुकान के लोगों ने कुएं में महिला व पुरुष की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही टीआई राजेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक भी घटनास्थल पहुंचे और जांच की। पुलिस द्वारा दोनों के शवों को रात करीब 7.15 बजे तक निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें शादी का वादा कर तहसील का बाबू 6 साल से युवती से कर रहा था बलात्कार, अब मुकरा, धमकी भी दी
कबाड़ बीनते थे महिला-पुरुष
घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि मृत महिला-पुरुष शहर में घूम-घूमकर कचरा व कबाड़ बीनते थे। दोनों पैलेस के आस-पास ही झाला (झोपड़ी) में रहते थे। अक्सर शराब के नशे में दोनों विवाद करते रहते थे। दोनों कहां के रहने वाले हैं तथा क्या नाम है, इसका पता नहीं चल सका है।
संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार की रात दोनों शराब के नशे में विवाद करने के दौरान गिर या कूद गए होंगे। गौरतलब है कि इस घटना के 2 महीने पूर्व भी कबाड़ बीनने वाली एक महिला का शव कबाड़ बीनने वाले 2 युवकों ने पुराना बस स्टैंड स्थित दुकान के पास रखा था।