scriptमहतारी वंदन योजना: सरगुजा की 2.24 लाख महिलाओं ने किया आवेदन, इस तारीख को खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपए | Mahtari vandan Yojana: 2.24 lakh women applied in Mahtari vandan | Patrika News
अंबिकापुर

महतारी वंदन योजना: सरगुजा की 2.24 लाख महिलाओं ने किया आवेदन, इस तारीख को खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपए

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में दिखा खासा उत्साह, आंगनबाड़ी केंद्रों, परियोजना कार्यालयों व वार्ड कार्यालयों में आवेदन लेकर पहुंचीं महिलाएं

अंबिकापुरFeb 20, 2024 / 09:15 pm

rampravesh vishwakarma

महतारी वंदन योजना: सरगुजा की 2.24 लाख महिलाओं ने किया आवेदन, इस तारीख को खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपए

Women applied for Mahtari vandan yojana

अंबिकापुर. Mahtari Vandan Yojana: शासन की महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए सरगुजा जिले में 2 लाख 24 हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। प्रथम चरण की आवेदन करने की समय सीमा के अंतिम दिन 20 फरवरी तक महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों, परियोजना कार्यालयों, वार्ड कार्यालयों में पहुंचकर आवेदन किया।

गौरतलब है कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरु की गई महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
इस हेतु 5 फरवरी से महिलाओं द्वारा आवेदन भरने की शुरुआत की गई थी। आवेदन के पहले दिन से ही महिलाएं उत्साह के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालयों में जाकर ऑनलाइन फार्म भरने में जुटीं थीं।
मंगलवार को फार्म भरने की अंतिम तिथि पर दोपहर तक 2 लाख 2४ हजार महिलाओं ने आवेदन किया। अंतिम समय तक आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या में बढोत्तरी हुई। आवेदनों का सत्यापन का कार्य भी निरंतर जारी है।

एसईसीएल खदान की क्वारी में मिली युवती की सिर कटी अद्र्धनग्न लाश, तार व रस्सी से बंधा था शरीर


21 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अंतिम सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा।
अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा। वहीं 8 मार्च को पात्र महिला हितग्राही के खाते में 1000-1000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / महतारी वंदन योजना: सरगुजा की 2.24 लाख महिलाओं ने किया आवेदन, इस तारीख को खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो