अंबिकापुर

Maa Mahamaya Airport: 21 अक्टूबर को हो सकता है मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किया मेल

Maa Mahamaya Airport: एयरपोर्ट डायरेक्टर, रायपुर ने मेम्बर्स प्लानिंग और मेम्बर्स ऑप्स को तैयारियां करने के लिए किया मेल, यदि इस तिथि को उद्घाटन होता है तो सरगुजावासियों के लिए होगा खुशी का दिन

अंबिकापुरOct 11, 2024 / 07:10 pm

rampravesh vishwakarma

Aeroplane landing in Airport

अंबिकापुर। Maa Mahamaya Airport: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को हो सकता है। इसके लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर, रायपुर ने मेम्बर्स प्लानिंग और मेम्बर्स ऑप्स को तैयारियां करने के लिए मेल किया है। मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि अंबिकापुर एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport) पर शिलालेख लगाने का काम शुरू किया जाए और तैयारियों से उन्हें अवगत कराया जाए। यदि इस तिथि को एयरपोर्ट का उद्घाटन होता है तो यह सरगुजा वासियों के लिए खुशी का दिन होगा।
गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर (Maa Mahamaya Airport) दरिमा के उद्घाटन का सरगुजा वासियों को लंबे समय से इंतजार है। यहां के रनवे पर सफलता पूर्वक प्लेन की लैंडिंग कराई जा चुकी है। विमानन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने स्मूथ लैंडिंग देख हवाई सेवा शुरु करने की हरी झंडी दे दी थी।
Plane landed in Ambikapur Airport
सितंबर माह में भी अंतिम ट्रायल किया गया था। इसके बाद 26 सितंबर को एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport) उद्घाटन की संभावित तिथि भी तय कर दी गई थी। लेकिन यह बात भी हवा हवाई ही निकली। अब फिर से उद्घाटन की नई तिथि निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें

Ravan dahan: इस वर्ष विजयादशमी के दिन 90 फीट के रावण के पुतले का किया जाएगा दहन, जमकर होगी आतिशबाजी

Maa Mahamaya Airport: शिलालेख लगाने किया मेल

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने मेम्बर्स प्लानिंग और मेम्बर्स ऑप्स को तैयारियां करने के लिए मेल किया है। मेल में कहा गया है कि मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर (Maa Mahamaya Airport Ambikapur) में उद्घाटन से संबंधित शिलालेख तैयार करें। तैयारियों के संबंध में जानकारी भी उन्हें दें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Maa Mahamaya Airport: 21 अक्टूबर को हो सकता है मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किया मेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.