गौरतलब है कि सरगुजा जिले के दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम नवानगर निवासी युवती दिव्या गुलाब कुजूर 25 वर्ष का मैनपाट के ग्राम सुपलगा निवासी सीएएफ जवान मनीष तिर्की के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीएएफ जवान सुकमा में पदस्थ है। करीब महीनेभर पूर्व दोनों ने कोर्ट में जाकर विवाह किया था।
इसी बीच 2 मार्च से अचानक युवती गायब हो गई। 6 मार्च को सीएएफ जवान ने कमलेश्वरपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सुकमा चला गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
इसी बीच बुधवार की दोपहर ग्राम सुपलगा स्थित मछली नदी की खोह में ग्रामीणों ने युवती की लाश का कुछ हिस्सा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान गुम युवती दिव्या गुलाब कुजूर के रूप में हुई।
पति ने ही गला घोंटकर की थी हत्या
बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके पति सीएएफ जवान ने ही 2 मार्च को गला घोंटकर की थी। हत्या करने के बाद उसने शव को गांव से ही गुजरने वाली मछली नदी में पत्थरों के बीच दफन कर दिया था। पुलिस को गुमराह करने उसने खुद हत्या के 4 दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके पति सीएएफ जवान ने ही 2 मार्च को गला घोंटकर की थी। हत्या करने के बाद उसने शव को गांव से ही गुजरने वाली मछली नदी में पत्थरों के बीच दफन कर दिया था। पुलिस को गुमराह करने उसने खुद हत्या के 4 दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी सीएएफ जवान (CAF jawan) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसे कहां गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक यह भी पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने पत्नी की हत्या क्यों की थी। पुलिस हत्या का खुलासा कल करेगी।