जब पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा घटना के संबंध में प्वाइंट चला तो कोतवाली पुलिस सभी को थाने ले लाई। युवती युवक के साथ रहने को तैयार है।
राजपुर थाना क्षेत्र के परसापानी निवासी 33 वर्षीय धनीराम करकेट्टा पिता अमल साय करकेट्टा महामाया विद्युत सब स्टेशन में काम करता है। वह शहर के घुटरापारा में अपने रिश्तेदार के घर में ही रहता था। इसी बीच रिश्तेदार की 18 वर्षीय पुत्री से उसका प्रेम संबंध (Love affair) हो गया।
राजपुर थाना क्षेत्र के परसापानी निवासी 33 वर्षीय धनीराम करकेट्टा पिता अमल साय करकेट्टा महामाया विद्युत सब स्टेशन में काम करता है। वह शहर के घुटरापारा में अपने रिश्तेदार के घर में ही रहता था। इसी बीच रिश्तेदार की 18 वर्षीय पुत्री से उसका प्रेम संबंध (Love affair) हो गया।
इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और बुधवार को अंबिकापुर कोर्ट में आकर कोर्ट मैरिज करने की तैयारी करने लगे। इस दौरान इसकी जानकारी युवती के परिजन को हो गई। फिर युवती के माता-पिता कोर्ट पहुंचे और शादी करने से मना करने लगे। इस दौरान युवती मानने को तैयार नहीं हो रही थी। कोर्ट परिसर में ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
पुलिस सभी को ले आई थाने
जब पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा घटना का प्वाइंट चला तो कोतवाली पुलिस कोर्ट पहुंच कर सभी को थाने ले आई। इस दौरान युवती युवक के साथ जाने पर अड़ी रही और थाना परिसर में ही युवक का हाथ पकड़ कर घूमती रही।