शहर के ज्वेलरी शॉप संचालक बरेजपारा निवासी मुकेश सोनी की पत्नी व छोटी बहन बुधवार की देर शाम लगभग 6.15 बजे घर से मार्केटिंग करने पैदल ही ब्रम्ह रोड में आए थे। यहां मार्केटिंग के दौरान लगभग 6.40 बजे बाइक सवार बदमाश पीछे से पहुंचा व एक महिला के हाथ से बैग लेकर भागने लगा, इससे महिलाएं डर गईं व शोर मचाया।
मौके पर पहुंचे एएसपी
वारदात की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व अन्य अधिकारी पहुंचे व पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व बदमाश की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
महिला ने मोबाइल से घटना की सूचना पति को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के पति मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जो बैग वह छीनकर फरार हुआ है उसमें 15-17 हजार रुपए कैश थे।