scriptVideo: बीच शहर महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया बाइक सवार बदमाश, पहुंचे एएसपी | Loot with women: Bike rider looted women bag who full of Rs | Patrika News
अंबिकापुर

Video: बीच शहर महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया बाइक सवार बदमाश, पहुंचे एएसपी

Loot from women: लूट की शिकार हुई महिला अपनी ननद के साथ निकली थी शहर में घूमने, ब्रह्मरोड में बाइक सवार बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

अंबिकापुरMay 10, 2023 / 09:17 pm

rampravesh vishwakarma

loot2.jpg
अंबिकापुर. Loot from women: शहर के ब्रम्ह रोड में बुधवार की देर शाम मार्केटिंग करने निकली महिलाओं से लूट का मामला सामने आया है। बाइक से पीछे से आया बदमाश एक महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। इस बैग में 15-17 हजार रुपए कैश थे। घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह तेज गति से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

शहर के ज्वेलरी शॉप संचालक बरेजपारा निवासी मुकेश सोनी की पत्नी व छोटी बहन बुधवार की देर शाम लगभग 6.15 बजे घर से मार्केटिंग करने पैदल ही ब्रम्ह रोड में आए थे।

यहां मार्केटिंग के दौरान लगभग 6.40 बजे बाइक सवार बदमाश पीछे से पहुंचा व एक महिला के हाथ से बैग लेकर भागने लगा, इससे महिलाएं डर गईं व शोर मचाया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ktm0e
वहीं यह घटना देखकर आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाश को पीछा कर पकडऩा चाहा, लेकिन वह काफी तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फरार हो गया। इस घटना से ब्रम्ह रोड पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी।

मौके पर पहुंचे एएसपी
वारदात की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व अन्य अधिकारी पहुंचे व पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व बदमाश की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
loot1.jpg
बैग में थे 15-17 हजार रुपए
महिला ने मोबाइल से घटना की सूचना पति को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के पति मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जो बैग वह छीनकर फरार हुआ है उसमें 15-17 हजार रुपए कैश थे।

Hindi News / Ambikapur / Video: बीच शहर महिला के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया बाइक सवार बदमाश, पहुंचे एएसपी

ट्रेंडिंग वीडियो