
Police on the spot
अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी राइस मिल व ईंट व्यवसायी के मकान में 17 मार्च की रात कट्टे से लैस 4 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने बाहर का गेट खोलकर भीतर प्रवेश (Loot gang captured in CCTV) किया और चौकीदार को कब्जे में ले लिया। कट्टे की नोंक पर उसे धमकी देकर दरवाजा खुलवाने कहा गया। इस बीच व्यवसायी व उसके परिवार की सूझबूझ से लूट की बड़ी घटना टल गई। अंत में नकाबपोशों को बैरंग लौटना पड़ा। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल की राइस मिल संचालक हंै। उनका ईंट-भट्ठे का भी कारोबार है। 17 मार्च की रात वे अपने परिवार के साथ घर में थे। रात 9.20 बजे मेन गेट खोलकर कट्टे से लैस 4 नकाबपोश उनके मकान में दाखिल (Loot gang captured in CCTV) हुए।
मकान में घुसते ही उन्होंने गेट के भीतर रहे चौकीदार को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कट्टे की नोंक पर उससे घर का दरवाजा खुलवाने कहा। कुछ देर तक नकाबपोश (Loot gang captured in CCTV) उसे धमकी देते रहे,
इधर व्यवसायी व उसके परिवार के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा नहीं खुलने पर वे चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
व्यवसायी के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। लूट की नीयत से घर में घुसे नकाबपोशों द्वारा चौकीदार को कब्जे में लेने व धमकी देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (Loot gang captured in CCTV) हो गई है। नकाबपोशों के चले जाने के बाद व्यवसायी ने मामले की सूचना सीतापुर थाने में दी।
व्यवसायी की रिपोर्ट पर सीतापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। हुलिए के आधार पर पुलिस अज्ञात नकाबपोशों (Loot gang captured in CCTV) की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब है कि फरवरी माह में सीतापुर निवासी एक व्यवसायी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है।
Updated on:
18 Mar 2025 04:20 pm
Published on:
18 Mar 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
