जशपुर जिले के म्यूरनाचा निवासी त्रिलोचन यादव टमाटर खरीद-बिक्री का काम करता है। ५ जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने त्रिलोचन के मोबाइल पर फोन कर टमाटर बेचने की बात की और व्हाट्सएप पर सैंपल दिखाकर टमाटर बिक्री का सौदा किया। फिर व्यवसायी को टमाटर खरीदने के लिए पिकअप से बुलाया गया।
त्रिलोचन ६ जुलाई को टमाटर खरीदने पिकअप से बुलाए गए स्थान पर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलसेड़ी पहुंचा। यहां एक व्यक्ति पिकअप में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए बोला और पीछे बाइक से एक व्यक्ति आ रहा था।
बीच रास्ते में टमाटर व्यवसायी को रोककर दोनों बदमाशों ने डरा-धमका व मारपीट कर 80 हजार रुपए व 2 नग मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने मोबाइल का सिम कार्ड निकाल कर वहीं फेंक दिया और रुपए व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पीडि़त व्यवसायी ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। मामले में गांधीनगर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
सूरजपुर जिले के हैं दोनों आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गेश यादव पिता अवधेश यादव उम्र 23 साल निवासी गणेशपुर सिलफिली एवं पारस यादव पिता रूद्र यादव उम्र 32 वर्ष निवासी लटोरी जिला सूरजपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें शराब के नशे में मां को इतना पीटा कि हो गई मौत, डेढ़ महीने बाद पुलिस ने बेटे को भेजा जेल
सूरजपुर जिले के हैं दोनों आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गेश यादव पिता अवधेश यादव उम्र 23 साल निवासी गणेशपुर सिलफिली एवं पारस यादव पिता रूद्र यादव उम्र 32 वर्ष निवासी लटोरी जिला सूरजपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अजय मिश्रा, पवन यादव व ऋषभ सिंह शामिल रहे।