अंबिकापुर

मैनपाट महोत्सव: प्रस्तुति देने आए स्थानीय कलाकारों को मंच से उतारा, रोने लगी गायिका, बोली- हमारी बेइज्जती कर दी

Mainpat mahotsav: सरगुजा की कलाकार व गायिका बबीता विश्वास व उनकी टीम को मैनपाट महोत्सव में प्रस्तुति देने जिला प्रशासन द्वारा बुलाया गया था, समय कम होने की बात कहकर मंच से उतारा

अंबिकापुरFeb 24, 2024 / 08:35 pm

rampravesh vishwakarma

Singer crying while refused to perform her team in Mainpat mahotsav

अंबिकापुर. Mainpat mahotsav: मैनपाट महोत्सव में पहले दिन ही प्रस्तुति देने टीम के साथ पहुंचे सरगुजा के स्थानीय कलाकारों को अपमानित होना पड़ा। दरअसल जिला प्रशासन द्वारा गायिका बबीता विश्वास व उनकी टीम को बुलाया गया था। उनकी टीम समय पर मंच के पास मौजूद थी। 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद जब उनकी बारी आई तो जिला प्रशासन ने उन्हें 5 मिनट का समय दिया गया। जब गायिका ने मिन्नतें की और कहा कि हमारी टीम को देखने दूर-दूर से लोग आए हैं, हमें पूरी प्रस्तुति करनें दें तो उन्हें अपमानित कर मंच से उतार दिया गया। यह देख बबीता विश्वास की आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए अपना दर्द बयां किया।

गौरतलब है कि मैनपाट महोत्सव में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए बुलाया गया है, लेकिन आयोजक जिला प्रशासन की स्थानीय कलाकारों के प्रति रूची नहीं दिख रही।
पहले ही दिन स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देने के लिए 2 घंटे तक मंच के पास खड़े रहे। इसके बाद उन्हें प्रस्तुति के लिए मात्र 5 मिनट का समय दिया गया। इससे स्थानीय कालाकार मायूस हैं।
स्थानीय कलाकार बबीता विश्वास प्रशासन की इस बेरुखी से रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था।

तय समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी। कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम को स्थानीय आयोजन समिति द्वारा समय सीमा को काटकर 5 मिनट कर दिया गया।

Video: स्कूली छात्रों ने बीच शहर में खुली जीप व बुलेट पर किया स्टंट, फोड़े पटाखे, वीडियो वायरल


मंच से नीचे उतारा
बबीता विश्वास का कहना है कि हमने आग्रह किया कि हमारी पूरी टीम आई है। यहां सरगुजा संभाग ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से लोग उन्हें सुनने और देखने आए हैं, हम अपनी पूरी प्रस्तुति देकर ही जाएंगे।
इस पर एक प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें और उनकी टीम को मंच से बेइज्जत कर उतार दिया। इस संबंधन में जिला प्रशासन का कहना है कि समय कम था, इस वजह से उन्हें बाद में प्रस्तुति देने कहा गया है।

Hindi News / Ambikapur / मैनपाट महोत्सव: प्रस्तुति देने आए स्थानीय कलाकारों को मंच से उतारा, रोने लगी गायिका, बोली- हमारी बेइज्जती कर दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.