अंबिकापुर

Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: Video: चिंतामणि महाराज को 64 हजार 822 वोटों से मिली जीत, घोषणा बाकी, भाजपाइयों ने मुंह मीठा कराकर मनाया जश्न

Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने पहले राउंड से ही बना रखी थी बढ़त, चला मोदी मैजिक, भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न

अंबिकापुरJun 04, 2024 / 05:30 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की जीत तय हो गई है। अंतिम राउंड तक वे 64 हजार 822 वोटों से आगे थे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सिर्फ उनकी जीत की घोषणा करना बाकी है। एक समय चिंतामणि ने 85 हजार बढ़त का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अंत में वे 64 हजार 822 वोटों से जीतने में सफल रहे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है। जीत के बाद भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।

गौरतलब है कि मतगणना शुरु होने के साथ ही href="https://www.patrika.com/ambikapur-news/live-sarguja-lok-sabha-election-result-2024-chintamani-ahead-71-thousand-votes-in-surguja-18746846" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/ambikapur-news/live-sarguja-lok-sabha-election-result-2024-chintamani-ahead-71-thousand-votes-in-surguja-18746846" target="_blank" rel="noopener">भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बढ़त बनाना शुरु कर दिया था। हर राउंड में वे बढ़त बनाते चले गए। अंतिम के 3-4 राउंड में उनकी बढ़त 20-21 हजार वोट कम हो गई।
सरगुजा की आठों विधानसभा सीटों अंबिकापुर, सीतापुर, सामरी, लुंड्रा, रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर के वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी व भाजपाइयों में जश्न का माहौल शुरु हो गया है।
यह भी पढ़ें
Live Surguja Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती के बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने भूपेश बघेल को लेकर दिया ये बड़ा बयान

फूलमालाओं से स्वागत, कराया मुंह मीठा

चिंतामणि महाराज की तय जीत को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर जहां पटाखे फोड़े, वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दीं। मंत्री रामविचार नेताम, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, मेजर अनिल सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी,
संतोष दास समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चिंतामणि महाराज को फूलमालाओं से लाद दिया तथा लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने नरेंद्र मोदी, चिंतामणि महाराज व भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: Video: चिंतामणि महाराज को 64 हजार 822 वोटों से मिली जीत, घोषणा बाकी, भाजपाइयों ने मुंह मीठा कराकर मनाया जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.