गौरतलब है कि मतगणना शुरु होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने ने पहले ही राउंड से बढ़त बनाना शुरु कर दिया था। पहले राउंड में 3 हजार, दूसरे राउंड में 9000 तथा तीसरे राउंड तक वे 20 हजार वोट की बढ़त बना चुके थे।
आलम यह रहा कि 12वें राउंड तक उन्होंने सरगुजा की आठों विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर, सीतापुर, सामरी, लुंड्रा, रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर को मिलाकर 86 हजार से भी अधिक वोटों की बढ़त ले ली थी। लेकिन अगले 2 राउंड में उनकी बढ़त घटकर 71 हजार 386 वोट के करीब रह गई।
यह भी पढ़ें
Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज निर्णायक बढ़त की ओर, 77000 वोट से निकले आगे निर्णायक बढ़त की ओर चिंतामणि
जैसे-जैसे दिन ढलता जा रहा है और वोटों की गिनती होती जा रही है, भाजपा प्रत्याशी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अब 3-4 राउंड की गिनती ही बाकी है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए 71 हजार वोट की खाई को पाट पाना मुश्किल होता दिख रहा है। यह भी पढ़ें
Live Surguja Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती के बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने भूपेश बघेल को लेकर दिया ये बड़ा बयान