सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती 1 माह पूर्व अपनी सहेली के साथ अंबिकापुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह 4 दिन बाद घर लौटी तो उसकी हालत (Live-in-relationship) ठीक नहीं थी। परिजन द्वारा पूछे जाने पर उसने कुछ नहीं बताया। इधर परिजन ने उसे इलाज के लिए बतौली अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। a भी पढ़ें: Scorpio accident: स्कूटी सवार पति-पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 पहुंची मृतकों की संख्या, भीड़ ने वाहन में लगा दी थी आग
Live-in-relationship: जांच में सामने आई ये बात
अस्पताल सहायता केंद्र की पुलिस ने मामले की जांच के लिए बतौली पुलिस को डायरी भेज दिया था। जांच में पाया गया कि रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझापारा सुखवासो पारा निवासी फोकलू उर्फ राजकुमार युवती को लिव-इन रिलेशनशिप में पत्नी (Live-in-relationship) बनाकर रखा था। गर्भवती होने पर गर्भपात कराने के उद्देश्य से बिना चिकित्सकों की सलाह लिए उसे दवा खिला दी थी। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इस दौरान वह उसे युवती को उसके घर ले जाकर छोड़ दिया था और भाग गया था।
यह भी पढ़ें