दरिमा थाना क्षेत्र के नवापारा की पिंकी मुंडा पिता स्व. मुंगुर 20 वर्ष बिशुनपुर अंबिकापुर में रहने वाले अपने चाचा-चाची के यहां आई थी। रविवार की रात (Live accident video) करीब 11 बजे वह अपनी चचेरी बहन शिवानी मुंडा के साथ शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। राहुल नामक युवक के साथ बाइक पर बैठकर तीनों जा रहे थे।
तीनों गंगापुर की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय व गौरव पथ को जोडऩे वाले रिंग रोड में वे काफी तेज रफ्तार में पहुंचे और सीधे टैंकर (Live accident video) में जा घुसे। हादसे में पिंकी मुंडा के सिर से होते टैंकर का चक्का गुजर गया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं राहुल और शिवानी छिटक कर दूर गिर गए थे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।
यह भी पढ़ें
Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत
Live accident video: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना पर युवक-युवतियों के परिजन भी अस्पताल (Live accident video) पहुंच गए थे। प्राथमिक उपचार के घायल राहुल और शिवानी को गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृत पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।