scriptLiquor shop protest: बिशुनपुर में भी शराब दुकान खोले जाने का शुरु हुआ विरोध, अब इस स्थान का किया गया चयन | Liquor shop protest: Protest in Bishunpur also | Patrika News
अंबिकापुर

Liquor shop protest: बिशुनपुर में भी शराब दुकान खोले जाने का शुरु हुआ विरोध, अब इस स्थान का किया गया चयन

Liquor shop protest: शहर के गंगापुर से अंग्रेजी शराब दुकान को हटाकर बिशुनपुर में शिफ्ट करने की चल रही थी तैयारी, विरोध के बाद विधायक ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अंबिकापुरSep 03, 2024 / 07:47 pm

rampravesh vishwakarma

Liquor shop protest
अंबिकापुर. Liquor shop protest: शहर के गंगापुर में संचालित शराब दुकान को स्थानांतरित कर विशुनपुर में खोले जाने का निर्णय कुछ दिन पूर्व लिया गया था। लेकिन वहां के रहवासियों ने भी इसका विरोध शुरु (Liquor shop protest) कर दिया। जनभावनाओं को देखते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल एवं नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला के साथ स्थल निरीक्षण कर क्षेत्र का जायजा लिया। अब प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे स्थित निगम की दुकानों में शराब की दुकान खोली जाएगी।

संबंधित खबरें

विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में गंगापुर स्थित शराब दुकान का उस क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया था। अब लोगों का कहना यह है कि गंगापुर और बिशुनपुर क्षेत्र में बाल संप्रेषण गृह, कन्या परिसर विद्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, मूक बधिर एवं घुमंतू बच्चों का विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा कई सरकारी दफ्तर संचालित हैं।
Liquor shop protest
ऐसी स्थिति में गंगापुर शराब दुकान जैसे हालात को बिशुनपुर में थोपना उचित नहीं है। विधायक ने बताया कि बिशुनपुर और आसपास के लोगों को वहां शराब दुकान खोलने पर आपत्ति (Liquor shop protest) है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक से इस बात की शिकायत भी की है।
यह भी पढ़ें
Gangrape in CG: बाजार से लौट रही 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, 4 लडक़ों ने उसकी दोनों सहेलियों को रोक कर रखा

बिशुनपुर में शराब दुकान स्थापित करना उचित नहीं

लोगों की शिकायत पर विधायक ने आबकारी विभाग समेत अन्य अधिकारियों से कहा कि गंगापुर शराब दुकान को हटाकर बिशुनपुर क्षेत्र में शराब दुकान स्थापित करना उचित नहीं (Liquor shop protest) होगा। उन्होंने कहा कि बिशुनपुर भी रहवासी क्षेत्र के अलावा कई सरकारी दफ्तर, हॉस्टल व स्कूल संचालित हैं। ऐसे में यहां शराब दुकान खोलना ठीक नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें

Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल की हत्या का सच जानने आरोपी का होगा नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट

बस स्टैंड के पीछे खुलेगी शराब दुकान

विधायक राजेश अग्रवाल ने शराब दुकान (Liquor shop protest) को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे स्थित निगम की दुकानों में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौका मुआयना भी किया।
Liquor shop protest
उनके साथ उपस्थित आबकारी अधिकारी, एएसपी एवं निगम आयुक्त से कहा कि यहां शराब दुकान खोलने से परेशानी नहीं होगी, क्योंकि पास में ही बस स्टैंड की पुलिस चौकी भी है। वहीं निगम द्वारा निर्मित भवन में दुकान के संचालन से किराए के रूप में नगर निगम को भी लाभ होगा।

Hindi News / Ambikapur / Liquor shop protest: बिशुनपुर में भी शराब दुकान खोले जाने का शुरु हुआ विरोध, अब इस स्थान का किया गया चयन

ट्रेंडिंग वीडियो