अंबिकापुर

Latest road accident: पिकअप में पीछे से जा टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, मासूम बालक समेत 2 गंभीर

Latest road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, 9 वर्षीय बालक व एक अन्य घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुरSep 24, 2024 / 09:20 pm

rampravesh vishwakarma

Dead body and injured lay down on the road

बतौली। Latest road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर बतौली से 5 किलोमीटर आगे मंगलवार की देर शाम बाइक सवार 3 लोग पिकअप वाहन में पीछे से टकरा (Latest road accident) गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति व 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जशपुर जिले के ग्राम बगडोल निवासी महेंद्र राम उम्र 45 वर्ष, राजू राम नगेशिया व एक 9 वर्षीय बालक बाइक में बगीचा रोड की तरफ (Latest road accident) जा रहे थे।

Bike accident
इसी बीच नेशनल हाइवे पर रास्ते में केनापारा मुख्य मार्ग पर सामने जा रहे एक पिकअप वाहन में वे पीछे से टकरा गए। इससे तीनों सडक़ पर जा (Latest road accident) गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से महेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू राम व बालक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Latest Jewellery fraud: नकली हार देकर असली सोने की अंगूठी और चेन ले गए बंटी-बबली, ज्वेलर्स संचालक के उड़े होश

Latest road accident: पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव व घायलों को शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां घायलों का इलाज (Latest road accident) जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजन को मोबाइल से सूचना दी।
Latest road accident
Dead body and injured lay down on the road
इसके बाद वे रात में अस्पताल पहुंचे। बुधवार को पीएम पश्चात मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे में मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Latest road accident: पिकअप में पीछे से जा टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, मासूम बालक समेत 2 गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.