सेदम से होकर गोविन्दपुर होते हुए मुर्ताडांड़ से पहले सडक़ की ये स्थिति हुई है। इसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है, दो पहिया वाहन तो किसी तरह निकल रहे हैं, लेकिन चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
गौरतलब है कि बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर पहाड़ी क्षेत्र अंर्तगत आता है, ज्यादा बारिश से इस क्षेत्र में पहले भी भू-स्खलन (Landslide) के मामले आ चुके हैं। इस बार भी लगातार बारिश से भू स्खलन जैसी स्थिति के कारण सडक़ का इतना बड़ा हिस्सा धसक गया है।
यदि जल्द सडक़ सुधार कार्य पूरा नहीं किया गया तो आवागमन बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सेदम से होकर जाने वाला यह एक मात्र मुख्य मार्ग है जिससे होकर मुर्ताडांड़ तक जाया जा सकता है। जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव ने इसकी सूचना पीएमजीएसवाई विभाग को दे दी गई है।
अधिकारी का ये कहना
इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारी ने बताया कि मौके का जायजा लेने के बाद जल्द ही सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वप्रथम इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, उक्त स्थल पर इस संबंध में एक बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि कोई भी भारी वाहन प्रवेश न करे।