अंबिकापुर

Land forgery: जमीन फर्जीवाड़ा: राजस्व मंडल के पारित आदेश में कूटरचना, कलेक्टर बोले- दर्ज कराओ एफआईआर

Land forgery: कूटरचित दस्तावेजों के सहारे शहर के नवागढ़ निवासी व्यक्ति ने जमीन संबंधी आदेश कराया था पारित, जांच में हुआ खुलासा

अंबिकापुरNov 16, 2024 / 08:07 pm

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh Revenue board

अंबिकापुर। कूटरचित दस्तावेज पेश करके भूमि संबंधित आदेश पारित (Land forgery) कराने के एक मामले में न्यायालय कलेक्टर सरगुजा ने पक्षकार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इसके पालन में नायब तहसीलदार ने संबंधित के विरूद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि कूटचरित आदेशों की सत्यता की जांच दौरान सामने आया कि राजस्व मण्डल बिलासपुर के प्रकरण क्रमांक 16/विविध/30.01.2010 में पक्षकार इसरार अहमद पिता मो. जहूर सदर अंजूमन गौसुलवारा नवागढ़, तहसील अंबिकापुर के द्वारा ग्राम नवागढ़ में स्थित खसरा क्रमांक 179/2, रकबा 0-072 हेक्टेयर भूमि के आदेश दिनांक 26 नवंबर 2010 में भिन्नता है।
प्रकरण के सबंध मे राजस्व मण्डल छग बिलासपुर ने अवगत कराया कि न्यायालय द्वारा पारित मूल आदेशों का सुक्ष्मता से परीक्षण करने पर आदेशों में भिन्नता (Land forgery) स्पष्ट रूप से पाई गई है।
नायब तहसीलदार ने न्यायालय कलेक्टर सरगुजा के आदेश और राजस्व मण्डल बिलासपुर के पत्र का हवाला देते हुए कोतवाली पुलिस को आदेशों में की गई कूटरचना की जानकारी दी है, जो गंभीर आपराधिक कृत्य है।
यह भी पढ़ें

Rape and abortion: जान से मारने की धमकी देकर किशोरी से करता था बलात्कार, फिर करा दिया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

Land forgery: इसरार अहमद के खिलाफ एफआईआर

इस आधार पर राजस्व मण्डल छग बिलासपुर द्वारा भी संबंधितों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने पक्षकार इसरार अहमद पिता मो. जहूर, सदर अंजुमन गौसुलवरा नवागढ़ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Land forgery: जमीन फर्जीवाड़ा: राजस्व मंडल के पारित आदेश में कूटरचना, कलेक्टर बोले- दर्ज कराओ एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.