अंबिकापुर

Krishna Janmashtami 2021: इस कृष्ण जन्माष्टमी भी नहीं दिखेगी सालों से चली आ रही ये परंपरा

Krishna Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) पर युवाओं की टोलियां इस बार भी नहीं आएंगीं नजर, नया गाइडलाइन (Guideline) किया गया जारी

अंबिकापुरAug 30, 2021 / 12:37 pm

rampravesh vishwakarma

Matki fod competition

अंबिकापुर. अंबिकापुर. आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। इस बार की जन्माष्टमी कई मायनों में खास है क्योंकि इस बार ग्रह-नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि में मध्य रात्रि हुआ था, आज भी रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि का अद्भुत संयोग बन रहा है।
जन्माष्टमी पर हजारों महिला-पुरुषों ने उपवास रखा है। पूर्व में सरगुजा के अंबिकापुर सहित अन्य शहरों से लेकर गांवों तक युवाओं में मटकी फोडऩे को लेकर उत्साह देखा जाता था।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए शहर सहित कई जगहों पर तैयारियां शुरु कर दी जाती थीं लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी ऐसा नहीं होगा। इस बार सिर्फ पूजा की अनुमति मिली है, मटकी फोड़ प्रतियोगिता की नहीं।

गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोडऩे की परंपरा रही है। ऐसी मान्यता है कि अपने बाल्यकाल व किशोरावस्था में भगवान श्रीकृष्ण गोपियों की मटकियां फोड़ा करते थे। शहर में भी पिछले कई वर्षों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है।

Krishna Janmashtami 2021: अद्भुत संयोग के कारण इस साल की जन्माष्टमी है बहुत खास, पूजन का ये है शुभ व अभिजीत मुहूर्त

पिछले साल कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। इस बार भी वही स्थिति बन रही है। गोविंदा आला रे आला… और चांदी की डाल पर सोने का मोर… गानें की धुन पर मटकियां फोड़ते गोविंदा नजर नहीं आएंगे।

मटकी फोडऩे पर मिलता है इनाम
शहर की कई समितियों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसमें युवाओं व किशोरों की कई टीमें हिस्सा लेती हैं।

Krishna Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी पत्ते तोडऩे से लेकर भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां

एक टीम यदि मटकी फोडऩे प्रयास करती है तो बाकी की टीमें उसे ऐसा करने से रोकने पानी व रंग आदी की बौछार करती है। इन सब बाधाओं को पार कर जो टीम मटकी फोड़ देती है, उसे विजेता घोषित कर इनाम दिया जाता है।

Hindi News / Ambikapur / Krishna Janmashtami 2021: इस कृष्ण जन्माष्टमी भी नहीं दिखेगी सालों से चली आ रही ये परंपरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.