सरगुजा जिले की एक नाबालिग छात्रा 9 मार्च की सुबह 11 बजे स्कूल जाने घर से निकली थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। उसका बैग स्कूल परिसर के बाहर गेट के पास फेंका हुआ था। यह देख स्कूल के फादर ने फोन कर उसके परिजन को जानकारी दी। इस पर परिजन ने कहा कि वह तो स्कूल के लिए निकली थी।
सूचना मिलते ही छात्रा की मां उसे खोजने निकली। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार एक युवक छात्रा को स्कूल के सामने छोडक़र फरार हो गया। पूछताछ में छात्रा ने परिजन को बताया कि जान से मारने की धमकी देकर एक युवक जबरन स्कूल के पास से बाइक पर बैठाकर उसे नहर के पास झाड़ी में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
जब उसने शोर मचाया तो उसे स्कूल के पास छोडक़र भाग गया। इसके बाद छात्रा अपनी मां के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी थी।
बार-बार ठिकाने बदल रहा था आरोपी
पुलिस को मुखबिर व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के कोरिया, पटना, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, शंकरगढ़, बलरामपुर व अन्य जगहों पर रहने की जानकारी मिल रही थी। आरोपी द्वारा बार-बार ठिकाना बदलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रहा थी।
इसी बीच पुलिस ने 29 मार्च उसे बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाऊ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ पिन्टू तुरी पिता नान्हू तुरी 20 वर्ष को धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।