गौरतलब है कि 6 माह पूर्व एक महिला अंबिकापुर से अपने घर जाने निकली थी। रास्ते में संजय यादव और चुपन उर्फ नरेश यादव ने उसे अगवा कर बाइक में बैठाया और उदयपुर ले गए।
यहां संजय यादव ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देते हुए 6 माह तक रखा तथा बलात्कार किया। पीडि़ता मौका पाकर किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद वह परिजन के साथ मणिपुर थाना पहुुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल
पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजय यादव उम्र 34 वर्ष निवासी मलगवां व चुपन उर्फ नरेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मलगवां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 376 (2) (छ), 506 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।