सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी रामअवतार पिता रामचरण के पिता की वर्ष 2008 में मौत हो चुकी है। वर्ष 2014 में इसके मृत पिता के नाम पर कूटरचित दस्तावेज (KCC loan fraud) प्रस्तुत कर लखनपुर बैंक से 2 लाख 18 हजार रुपए केसीसी लोन अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया था।
मामले का पता तब चला जब रामअवतार अपनी जमीन बेचना चाहता था। जब वह एनओसी लेने बैंक गया तो पता चला कि उसके पिता ने वर्ष 2014 में 2.18 लाख रुपए का लोन लिया है। जबकि उसके पिता की मौत 2008 में ही हो गई थी। इसके बाद रामअवतार ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
Big Robbery in Jewellery shop: भाजपा पार्षद की ज्वेलरी दुकान से कट्टे की नोक पर 5 करोड़ का सोना लूटकर 5 डकैत फरार, एसपी ने झारखंड तक किया पीछा
आधा दर्जन से अधिक आरोपी थे शामिल
पीडि़त बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले (KCC loan fraud) की जांच की तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के इसमें शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने पूर्व में बलराम बसोर, दरोगा दास एवं सीताराम कंवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़ें