गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य एवं पर्यटन मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ ईडी की टीम ने कोयला घोटाले में 13 दिन पूर्व एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व मंत्री के घर ईडी या आईटी की टीम कभी भी छापा मार सकती है।
इसी बीच बुधवार की सुबह आयकर विभाग की मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित बंगले पर छापा मारा। टीम सुबह पुलिस बल के साथ 7-8 गाडिय़ों में पूर्व मंत्री के बंगले पहुंची और जांच शुरु की। बंगले के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। पूर्व मंत्री के बंगले पर छापे से उनके समर्थकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
अन्य ठिकानों पर भी छापा
आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के सीतापुर स्थित कार्यालय, रायपुर स्थित आवा, गृहग्राम पार्वतीपुर स्थित निवास सहित अन्य ठिकाने पर भी दबिश दी है।रायपुर स्थित आवास, गृहग्राम पार्वतीपुर स्थित निवास सहित अन्य ठिकाने पर भी दबिश दी है।
इसके अलावा टीम रायपुर के टेंट कारोबारी को अंबिकापुर से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। टेंट कारोबारी अंबिकापुर के सरगवां स्थित एक होटल में रुका था।
पीए व एसआई के घर भी पहुंची आईटी की टीम
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के पीए के राजपुर स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने सुबह दबिश दी है। वहीं सब इंस्पेक्टर के अंबिकापुर पुलिस लाइन स्थित आवास में भी टीम जांच कर रही है।
पीए व एसआई के घर भी पहुंची आईटी की टीम
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के पीए के राजपुर स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने सुबह दबिश दी है। वहीं सब इंस्पेक्टर के अंबिकापुर पुलिस लाइन स्थित आवास में भी टीम जांच कर रही है।
सब-इंस्पेक्टर नारंग पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा आईटी की टीम ने अंबिकापुर स्थित पाइप कारोबारी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकाने पर भी छापा मारा है।