आयकर विभाग की टीम 8 सितंबर की सुबह अंबिकापुर के डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पहुंची। यहां असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग पैकरा के बंगले में उन्होंने छापा मारा। इस दौरान सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही। सुबह 5 बजे शुरु हुई आईटी की कार्रवाई दोपहर 3:30 बजे तक जारी रही।
असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के बंगले से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वहां से क्या-क्या जब्त किया गया है।
एक साथ 30 जगह पर छापे
आयकर विभाग की टीम ने 7 सितंबर को राजधानी रायपुर में 18, रायगढ़ में 8, बिलासपुर में 3 तथा खरसिया में 1 जगह पर छापा मारा था। इनमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी तथा उनके सीए शामिल हैं। छापे में टीम को 3 करोड़ कैश, ज्वेलरी के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं।
इसी क्रम में आयकर टीम द्वारा अंबिकापुर स्थित असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के सरकारी बंगले के अलावा जगदलपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के किराए के मकान में एक साथ छापामारा कार्रवाई की जा रही है।
काफी लंबे समय से अंबिकापुर में थे पदस्थ
बताया जा रहा है कि असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग सिंह पैकरा सरगुजा में करीब 7 साल तक पदस्थ थे। इनका ट्रांसफर 1 दिन पूर्व ही जगदलपुर किया गया है। ट्रांसफर के बाद जगदलपुर जाने की तैयारी में थे ही कि अचानक गुरुवार की सुबह आईटी की टीम ने दबिश दी। सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी पहले ही कुछ सामान लेकर क्वार्टर से चली गई हैं, आईटी की टीम फोन पर उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग सिंह पैकरा सरगुजा में करीब 7 साल तक पदस्थ थे। इनका ट्रांसफर 1 दिन पूर्व ही जगदलपुर किया गया है। ट्रांसफर के बाद जगदलपुर जाने की तैयारी में थे ही कि अचानक गुरुवार की सुबह आईटी की टीम ने दबिश दी। सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी पहले ही कुछ सामान लेकर क्वार्टर से चली गई हैं, आईटी की टीम फोन पर उनसे पूछताछ कर रही है।
सूरजपुर में भी आईटी की दबिश
सूत्रों के अनुसार आईटी की टीम द्वारा सूरजपुर जिले में भी दबिश दी गई है। सूरजपुर जिले के माइनिंग अधिकारी संदीप नायक के शासकीय क्वार्टर की जांच के बाद पूछताछ के लिए आईटी की टीम अंबिकापुर लाई है। अंबिकापुर में खनिज सहायक अधिकारी बजरंगी पैकरा वह सूरजपुर खनिज अधिकारी संदीप नायक से एक साथ पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है।
सीआरपीएफ के जवान रहे तैनात
गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे आईटी की 6 सदस्यीय टीम माइनिंग ऑफिसर के शासकीय आवास पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान माइनिंग ऑफिसर सहित अन्य सदस्य सो ही रहे थे। कारवाई में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे।