गौरतलब है कि ईडी की टीम ने प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ कोयला घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद 31 जनवरी की अलसुबह आयकर की मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने उनके अंबिकापुर स्थित बंगले, गृहग्राम पार्वतीपुर, सीतापुर स्थित विधानसभा कार्यालय के अलावा रायपुर स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा था।
टीम द्वारा पूर्व मंत्री की बेनामी संपत्तियों के संबंध में पूछताछ चल रही है। आयकर टीम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। इसकी जद में पूर्व मंत्री के कई और करीबी भी आ गए हैं।
गुरुवार की रात पूर्व मंत्री के करीबी व गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव के मैनपाट स्थित निवास पर आईटी की टीम पहुंची। अटल यादव पर मैनपाट में जमीन खरीदी व कब्जे के भी आरोप लगते रहे हैं। वे करोड़ों के असामी बताए गए हैं।
लकड़ी कारोबारी से भी पूछताछ, सीए से मांगे गए दस्तावेज
आयकर विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह पूर्व मंत्री के करीबी रहे अंबिकापुर के कांग्रेसी नेता व लकड़ी कारोबारी राजीव अग्रवाल के घर भी पहुंची। यहां टीम उनसे संपत्तियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा आयकर की टीम ने सीए एचएस जायसवाल से पूर्व मंत्री अमरजीत के आयकर रिटर्न की फाइल ली है। टीम ने पूर्व मंत्री के बैंक खाते समेत वैध-अवैध संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
पीए, एसआई, इंजीनियर से पूछताछ जारी
आईटी की टीम ने पहले दिन ही पूर्व मंत्री के पीए रहे राजेश वर्मा के राजपुर स्थित निवास व करीबी एसआई रुपेश नारंग के अंबिकापुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास तथा फ्रेंकलीन टोप्पो के घर में दबिश दी थी।
सूत्रों के अनुसार टीम ने दोनों के घर से लाखों रुपए नकद व ज्वेलरी बरामद की है। दूसरे दिन पूर्व मंत्री के करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को भी उनके निवास से उठाया गया था। टीम पूर्व मंत्री के बंगले पर लाकर इंजीनियर से पूछताछ कर रही है।