scriptआईपीएल में सट्टा लगवाने वाला एजेंट गिरफ्तार, 6.97 लाख रुपए व नोट गिनने की मशीन जब्त, मुख्य आरोपी महिला व पति फरार | IPL betting agent arrested, Rs 6.97 lakh and note counting machine seized | Patrika News
अंबिकापुर

आईपीएल में सट्टा लगवाने वाला एजेंट गिरफ्तार, 6.97 लाख रुपए व नोट गिनने की मशीन जब्त, मुख्य आरोपी महिला व पति फरार

० गुजरात टाइटंस व आरसीबी के बीच मैच में सट्टा लगवाने की मुखबिर से पुलिस को मिली थी सूचना, छापा मारकर पुलिस ने पैसे वसूलने का काम करने वाले एजेंट को दबोचा

अंबिकापुरMay 05, 2024 / 08:18 pm

rampravesh vishwakarma

Online betting agent arrested
अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी महिला व उसका पति फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से अब तक 6 लाख 97 हजार रुपए जब्त किया है। आरोपियों ने सट्टे के पैसे को गिनाने के लिए मशीन भी रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक ङ्क्षसह ढिल्लो ने बताया कि विकास सोनी मायापुर का रहने वाला है। 4 मई को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि विकास सोनी आईपीएल में गुजरात टाइटन्स व आरसीबी के मैच के दौरान हार-जीत का दांव लगाकर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है।
सूचना पर पुलिस ने महामाया चौक के पास दबिश देकर विकास सोनी (27) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मैं एजेंट के रूप में कार्य करता हूं और सट्टा-पट्टी की रकम को लोगों से इकट्ठा कर रागिनी बर्नवाल के यहां पहुंचाने का काम करता हूं। एजेंट के बताए अनुसार पुलिस ने दरिमा मोड़ अंबिकापुर निवासी रागिनी बर्नवाल (36) के घर छापेमारी की। पुलिस ने उसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है।
Seized Rupees and note machine
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अब तक कुल 6 लाख 97 लाख रुपए जब्त किए हंै। आरोपियों ने रखी थी नोट गिनने की मशीन आरोपियों द्वारा पिछले काफी दिनों से आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। लोग सट्टा में लाखों रुपए लगाते थे। इस रकम को गिनने के लिए आरोपियों ने नोट गिनने की मशीन भी रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें
पहले कार में फिर गोवा ले जाकर युवती से 4 दोस्तों ने किया गैंगरेप, बहन के घर छोडऩे के नाम किया था अगवा

इस तरह खिलाया जाता था सट्टा

मोबाइल में वाट्सएप के माध्यम से सट्टा-पट्टी खेलने हेतु लिंक भेजने का काम मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था। आरोपी विकास सोनी केवल हार-जीत की रकम शहर में घूम-घूमकर इकट्ठा करता था, जबकि मुख्य आरोपियों द्वारा उसे वाट्सएप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी। मुख्य आरोपियों द्वारा एजेंट विकास सोनी को स्काई इन प्ले का लिंक भेजकर सट्टा-पट्टी खिलाने का कार्य कराया जाता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है।

एजेंट पर कार्रवाई, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विकास सोनी के खिलाफ धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है। वहीं मामले में अन्य आरोपी रागिनी बर्नवाल को धारा 41 का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Ambikapur / आईपीएल में सट्टा लगवाने वाला एजेंट गिरफ्तार, 6.97 लाख रुपए व नोट गिनने की मशीन जब्त, मुख्य आरोपी महिला व पति फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो