अंबिकापुर

मंत्री-विधायक, कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर ने किया योगाभ्यास, मंत्री अमरजीत बोले- तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग

International Yoga Day: ‘हर घर, आंगन योग’ और एक विश्व, एक स्वास्थ्य’ के संदेश के साथ मनाया गया योग दिवस, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

अंबिकापुरJun 21, 2023 / 05:06 pm

rampravesh vishwakarma

Minister, Commissioner and Collector are doing Yogabhyas

अंबिकापुर. International Yoga Day: हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर ‘एक विश्व-एक स्वास्थ्य’ एवं ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए जिले में योग महाभियान चलाया गया। इस थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की सुबह 6.30 बजे से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। सामूहिक योगाभ्यास में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ. प्रीतम राम भी शामिल रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत ने उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए योग जरूरी है। योग के फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं।
योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा तो है ही, साथ ही यह तनाव रहित जीवन का माध्यम है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आभार प्रदर्शित करते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि योग से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और स्वस्थ रहें।
मंत्री-विधायक, कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर ने किया योगाभ्यास, मंत्री अमरजीत बोले- तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग
कमिश्नर व आईजी ने भी किया योगासन
इस दौरान मदरसा बोर्ड के सदस्य इरफान सिद्दीकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी रामगोपाल गर्ग, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, एएसपी विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, आमजन एवं स्कूली बच्चों ने भी योगाभ्यास किया।
मंत्री-विधायक, कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर ने किया योगाभ्यास, मंत्री अमरजीत बोले- तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग
इन आसनों का कराया गया अभ्यास
जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग मास्टर अजय तिवारी एवं कमलेश सोनी ने मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए योग से स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न कलाओं-आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान किया गया।
योगासनों में ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, दंडासन, वक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, श्वासन, कपालभाति एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। योग कार्यक्रम में ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए योगाभ्यास किया। जिले के ग्रामीणों क्षेत्रो में भी योगाभ्यास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Hindi News / Ambikapur / मंत्री-विधायक, कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर ने किया योगाभ्यास, मंत्री अमरजीत बोले- तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.