यह आयोजन 21 जून को सुबह 6.45 बजे से 22 जून की सुबह 7 बजे तक लगातार 24 घण्टे समाज कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया (Social Media) यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं ट्विटर एकाउंट पर प्रसारित किया जाएगा।
योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) के अनुसार 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। द्वारा विभिन्न स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होकर योगाभ्यास करेंगे।
वर्तमान परिपेक्ष्य में कोविड-19 की महामारी पर नियंत्रण में योग की महती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, तन-मन को सुदृढ़ बनाने तथा योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन में राज्य के समस्त नागरिकों की सहभागिता का आह्वान किया गया है।
इसी कड़ी में वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। इसमें राज्यभर के 8 लाख 15 हजार लोगों ने पंजीयन कराया था। पंजीकृत समस्त प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा ई-प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।
जिले के पंजीकृत प्रथम 100 प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट भी दिया गया है तथा योगाभ्यास करते हुए जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों की वीडियो क्लिप प्राप्त की गई है।
योग मैराथन के लिए 14 हजार लोगों ने कराया पंजीयन
सरगुजा जिले में योग मैराथन में शामिल होने के लिए अब तक 14 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया है। जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासकीय अधिकारी तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी विडियो क्लिप छतीसगढ़ योग आयोग को भेजी है और प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को टी-शर्ट वितरण भी किया गया है।
योग मैराथन के लिए 14 हजार लोगों ने कराया पंजीयन
सरगुजा जिले में योग मैराथन में शामिल होने के लिए अब तक 14 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया है। जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासकीय अधिकारी तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी विडियो क्लिप छतीसगढ़ योग आयोग को भेजी है और प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को टी-शर्ट वितरण भी किया गया है।
यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर एकाउंट में होगा सीधा प्रसारण
7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिनांक 21 जून की सुबह 6.45 से 22 जून की सुबह 7 बजे तक (कुल 24 घण्टे) समाज कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं ट्वीटर एकाउंट पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को सुबह 6.45 से 7 बजे तक योगाभ्यास आरंभ करने के पूर्व आयोग प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य दिशा-निर्देश, सुबह 7 से 8 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किए छत्तीसगढ़ योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) का अभ्यास, सुबह 8 से 9 बजे तक अतिविशिष्टजनों का योग करते हुए वीडियो संदेश का प्रसारण एवं 21 जून को सुबह 9 बजे से 22 जून तक सुबह 7 बजे तक जिले से प्राप्त वीडियो क्लीप का प्रसारण किया जाएगा।