शहर के सतीपारा निवासी अरविन्द प्रेस के संचालक माधव रॉय की उम्र 80 (International Day of older people) हो गई है। लेकिन वे आज भी एक युवा की तरह मेहनत करते हैं। सुबह 10 से रात 8 बजे तक अपने प्रिंटिग प्रेस में बैठकर स्टाफ के सहारे सारा काम कराते हैं। पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 से वे लगातार प्रिंटिंग प्रेस का संचालन करते आ रहे हैं।
वे लॉन टेनिस के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उसकी हेल्थ का राज यह है कि वे सुबह नाश्ता नहीं करते। सुबह 11.30 बजे सीधे भोजन करते हैं और शाम को हल्का नाश्ता के बाद रात का भोजन लेते हैं।
यह भी पढ़ें
Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली, वायरल हो रहा वीडियो
नशे को हाथ नहीं लगाया
माधव राय (International Day of older people) बताते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी में नशे को हाथ नहीं लगाया है, यही मेरा स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि आज के युवा कई तरह के नशे में संलिप्त रहते हैं। इस कारण उनका स्वास्थ्य समय से पहले खराब हो रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे में न पडऩे की सलाह दी है। वहीं उनकी पत्नी शर्मिला रॉय की भी उम्र 70 वर्ष है। वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वे घर परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें
Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
सरगुजा में फुटबॉल के जादूगर माने जाते हैं रामबहादुर लामा
सरगुजा में फुटबॉल के जादूगर के नाम से विख्यात रामबहादुर लामा की उम्र आज 74 वर्ष (International Day of older people) हो गई है, लेकिन आज भी वे किसी युवा से कम नहीं हंै। युवाओं की तरह मैदान में दौड़ लगाते हैं। रामबहादुर लामा के दिल से फुटबॉल की दीवानगी कम नहीं हुई है। वे अपने समय में कई इंटरनेशनल, नेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सरगुजा से कई बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी भी दिए हैं। इनसे प्रशिक्षण लेकर कई खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बेहतर खेल की बदौलत कई युवाओं को नौकरी भी मिल चुकी है।