यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से मां अस्पताल में ही दहाड़ मार-मारकर रोने लगी तथा पिता भी अपने परिजन से लिपटकर रोया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
गांधीनगर थानांतर्गत ग्राम बकिरमा निवासी बसंत लाल यादव के बड़े भाई बिहार साय के घर सावन में शुक्रवार को पूजा थी। इसमें शामिल होने उसकी पत्नी अपनी 6 वर्षीय बेटी अमृता यादव को लेकर सुबह 9 बजे पहुंची। वह भीतर काम करने लगी और अमृता अन्य बच्चों के साथ बाहर खेलने लगी।
इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 डीबी-5503 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अमृता के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं और वह अचेत हो गई।
आवाज सुनकर घर के सदस्य निकले और वाहन की व्यवस्था कर लहूलुहान अमृता को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।
पसर गया मातम, रोती रहे माता-पिता
अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मासूम बेटी को मृत घोषित किए जाने के बाद मां फर्श पर बैठकर रोने लगी, वहीं पिता अपने परिजन से लिपटकर रोता रहा। यह नजारा जिस किसी ने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
हादसे के बाद चालक फरार
बालिका को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।