बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी साहिल एक्का पिता प्रभु राम 10 वर्ष 20 फरवरी को स्कूल गया था। छुट्टी के बाद वह घर लौटा और आंगन में खेलने लगा। इस दौरान घर का पालतू श्वान भी आंगन में लेटा हुआ था। खेलते-खेलते बालक का पैर कुत्ते के पैर पर पड़ गया।
इस दौरान गुस्से में कुत्ते ने बालक के पैर में काट दिया। इससे गहरा जख्म बन गया था। इधर बालक ने रोते हुए घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन तत्काल उसे इलाज कराने अस्पताल नहीं ले गए और उसे घर में ही कपड़े से जख्म को बांध दिया।
दूसरे दिन बालक की बिगड़ गई तबियत
घटना के दूसरे दिन बालक को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। परिजन शाम को उसे इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
कुत्ते को नहीं लगा था रेबीज का इंजेक्शन
बताया जा रहा है कि कुत्ते को रेबीज को इंजेक्शन नहीं लगा था, वहीं घरवालों ने तत्काल बालक को एंटीरेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। उन्होंने मामूली जख्म समझकर लापरवाही बरती।