सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुर निवासी अविनाश सारथी के 2 माह के बच्चे की गुरुवार की दोपहर डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। घटना से सदमे में आए मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ने अपने घर में उपचार के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया था।
इलाज के बाद वे बच्चे को लेकर अपने घर जा रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे मौत के बाद पीडि़त परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा मचाया।
बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत से दुखी परिजन ने इस मामले में जांच की मांग की है।
डॉक्टर बोले- बच्चे को था निमोनिया
इस संबंध में इंजेक्शन लगाने वाले डॉ. जेआर कुर्रे ने बताया कि बच्चा पहले से बीमार था, उसका उपचार चल रहा था। तबियत खराब होने पर परिजन बच्चे को लेकर मेरे पास आए।
डॉक्टर बोले- बच्चे को था निमोनिया
इस संबंध में इंजेक्शन लगाने वाले डॉ. जेआर कुर्रे ने बताया कि बच्चा पहले से बीमार था, उसका उपचार चल रहा था। तबियत खराब होने पर परिजन बच्चे को लेकर मेरे पास आए।
मैंने उन्हें बताया कि बच्चे को निमोनिया है, उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके उपचार करना पड़ेगा। लेकिन वे नहीं माने और यहीं इलाज करने की बात कही। मैंने इलाज के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगाया था।