राजमोहिनी भवन ऑडिटोरियम में मंगलवार की दोपहर युवा क्रांति नामक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की जानकारी आम लोगों को दी जा रही थी। संगठन द्वारा प्रति व्यक्ति 1 हजार रुपए आवेदन और पंजीयन शुल्क और ऋण राशि का 20 प्रतिशत सुरक्षा निधि लिया जा रहा था। शिकायत मिलने पर कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
भ्रामक जानकारी देकर दिया जा रहा था झांसा
फर्जी कार्यशाला में इनके द्वारा उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अंतर्गत ऋण के संबंध में भ्रामक और त्रुटिपूर्ण जानकारी देकर आम जन को झांसा दिया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान उक्त तीनों ने आम जनों से सुरक्षा निधि राशि अपने बैंक खाते में लेना स्वीकार किया।
डमी चेक सहित कई सामान बरामद
प्रायोजित कार्यक्रम के आम जन प्रतिभागियों नीलम साहू, संतोष विश्वकर्मा, पवित्रा प्रधान, अशोक कुमार कुशवाहा और जगजीत सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु सुरक्षा निधि उक्त संगठन को दी गई है और रसीद भी दिखाई। टीम द्वारा मौके से सामान जब्त किया गया।