scriptअवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Illegal medicine: Young man caught with illegal medicines and syrup | Patrika News
अंबिकापुर

अवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Illegal medicine: पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बाइक सवार से पूछताछ करने पर मामले का हुआ खुलासा

अंबिकापुरSep 21, 2020 / 10:30 pm

rampravesh vishwakarma

अवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Man caught with illegal medicine

अंबिकापुर. एक युवक बाइक से संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। इधर रविवार को पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो अवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप मिला।
पुलिस ने अवैध दवाइयां (Illegal medicine) व कफ सिरप जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


आईजी व एसपी के निर्देश तथा एएसपी के मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को एसडीओपी सीतापुर ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में रघुनाथपुर पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी।
इसी दौरान अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 से लगे ग्राम सिलसिला जाने वाले मार्ग पर एक युवक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बाइक से घूमता मिला। पुलिस ने जब उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 49 नग नशीली दवाइयां (Illegal medicine) व 38 नग कफ सिरप मिला।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगीडीह निवासी गोपाल तिवारी पिता रामनारायण तिवारी 35 वर्ष बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 21 (सी) नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में पुलिस चौकी रघुनाथपुर प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, आरक्षक राकेश एक्का, आनंद प्रकाश केरकेट्टा, अशोक भगत व विनोद केरकेट्टा शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / अवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो