अंबिकापुर

किचन में गड्ढा खोदकर छिपा रखी थी अवैध शराब, पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Illegal liquor: पिता से महुआ शराब जबकि बेटे के पास से अंग्रेजी शराब जब्त की गई, लंबे समय से अवैध शराब की कर रहे थे बिक्री

अंबिकापुरAug 09, 2020 / 11:01 pm

rampravesh vishwakarma

Father-son arrested

उदयपुर. उदयपुर पुलिस ने ग्राम परसा में छापामार कार्रवाई कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर ९ लीटर महुआ व ६ लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया। दोनों लंबे समय से शराब (Illegal liquor) की अवैध बिक्री कर रहे थे। बेटे ने पुलिस को चकमा देने घर के किचन में गड्ढा खोदकर शराब छिपा रखी थी। वहीं गड्ढे के ऊपर पानी की टंकी रख दी थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

सरगुजा जिले के उदयपुर पुलिस को ग्राम परसा में लगातार अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसी बीच शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा दल-बल सहित परसा पहुंचे। यहां पुलिस ने केशिपारा में रहने वाले सती राम से ९ लीटर महुआ शराब जब्त किया।
वहीं नवापारा में रहने वाले उसके बेटे शिवकुमार के घर से 6 लीटर अंग्रेजी शराब (Illegal liquor) जब्त किया। शिवकुमार ने घर के किचन में गड्ढा खोदकर डालडा वाले डिब्बे में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी थी, इसके ऊपर पानी टंकी रख दिया था ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस टीम ने पूरे घर को खंगालने के दौरान जब पानी टंकी को उठाया तब पता चला कि वहां अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। दोनों के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, लाखन सिंह, सतीश, संजीव पाण्डेय, सिकन्दर व देवनारायण कंवर शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / किचन में गड्ढा खोदकर छिपा रखी थी अवैध शराब, पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.