मंगलवार की शाम कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर अचानक निरीक्षण पर अमले के साथ पहुंच गए। उन्होंने काम की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को कहा कि अब तक ध्यान दिए होते तो एक तरफ का काम पूरा हो जाता। उन्होंने प्रतिदिन का परीक्षण रिपोर्ट भी देने को कहा।
धीमी गति से पाइप लाइन शिफ्टिंग
कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने रिंग रोड निर्माण के दौरान गांधी चौक से मेरिन ड्राइव तक विद्युत पोल शिफ्टि कराकर तत्काल काम शुरू कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाइप लाइन शिफ्टिंग जिस गति से की जा रही है, उस पर नाराजगी व्यक्त की।
गुणवत्ता से न करें समझौता
सड़क का काम कर रहे ठेकेदार को स्पष्ट रूप से कहा कि गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कराने तथा मशीनों की व्यवस्था ठीक-ठाक कराने को कहा।