परिजनों ने इसकी जानकारी सीतापुर पुलिस को दी तथा परिजनों के सूचना पर सीतापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनतराई के खालपारा निवासी रघुनाथ माझी की लड़की करमवती कि शादी दो साल पूर्व ग्राम कलजीबा डूमरडुग्गु थाना कमलेश्वरपुर निवासी अनूप मांझी उर्फ बिगन आत्मज श्यामलाल मांझी उम्र 22 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद अनूप पत्नी ऊपर शक करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनतराई के खालपारा निवासी रघुनाथ माझी की लड़की करमवती कि शादी दो साल पूर्व ग्राम कलजीबा डूमरडुग्गु थाना कमलेश्वरपुर निवासी अनूप मांझी उर्फ बिगन आत्मज श्यामलाल मांझी उम्र 22 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद अनूप पत्नी ऊपर शक करता था।
अनपू पत्नी को लकर रक्षा बंधन पर तीन दिन पूर्व ससुराल सोनतराई खालपारा आया था। 28 अगस्त को करमवती के बड़े पिताजी के घर खाने का निमंत्रण दिया था। पति-पत्नी दोनों खाना खाने गए थे। रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपने ससुराल लौट गया। फिर सभी अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। अनूप पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह जब करमवती का भाई उठा तो बहन का कमरा खुला हुआ था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी।
फिर मृतका का भाई ने अपने घर वाले को बुलाया तो सभी ने देखा की मृतिका खून से लथपथ हालत में बिस्तर में पड़ी हुई है। घटना के बाद अनूप रात्रि में ही वहां से भाग गया। परिजन ने घटना की जानकारी सीतापुर पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।