इसके बाद लाश को बिस्तर में सुला दिया। उसने परिजनों व पड़ोसियों को बताया कि रात में पति सोया था, सुबह मृत पाया गया। मृतक के बेटे ने पिता की मौत की जानकारी दरिमा थाने में दी थी।
पुलिस ने शव का पीएम करवाया। पीएम (PM report) में गला घोंट कर हत्या (Murder) करने की बात सामने आई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शक होने पर पत्नी से जब पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीह निवासी 19 वर्षीय शिव कुमार ने 24 सितंबर को थाने में सूचना दी कि मेरे पिता राजकुमार रात में सोए थे लेकिन सुबह मृत मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और शव को पीएम के लिए धौरपुर अस्पताल भिजवा दिया।
राजकुमार के गले में काला निशान पाया गया, वहीं पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह होने पर मृतक की पत्नी ३८ वर्षीय राजकुमारी से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
इस कारण की हत्या
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब के नशे में आए दिन झगड़ा व मारपीट करता था। इससे नाराज होकर उसने घटना दिवस को कपड़े की रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या (Husband murder) कर दी थी, फिर सामान्य मौत बताने के लिए शव को बिस्तर पर लिटा दिया था।
उसने लोगों को बताया था कि रात में पति सोया था व सुबह मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय (Court) में पेश कर जेल भेज दिया है।