अंबिकापुर

अवैध सम्बन्ध का था शक, गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतारा

शानिराम मांझी को अपनी पत्नी मानमती मांझी के चरित्र पर शक था। आये दिन दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी।

अंबिकापुरNov 17, 2019 / 09:35 pm

Karunakant Chaubey

सीतापुर. शक का इलाज किसी के पास नहीं होता है। ये ऐसा जहर है जो एक बार जहन में उत्तर जाए तो फिर उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता। शक की वजह से ना जाने कितने ही रिश्ते और परिवार उजड़ गए। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र में सामने आया है।

शर्मनाक: मजदुर युवती के साथ पहले सामूहिक बलात्कार हुआ फिर रही सही कसर पुलिस और समाज ने पूरी कर दी

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतकलों डूमरपारा के रहने वाले शानिराम मांझी को अपनी पत्नी मानमती मांझी के चरित्र पर शक था। आये दिन दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी।

पुलिसवाला बता मेला देखने गयी 10वी की छात्रा का कर लिया अपहरण, जंगल ले जाकर दोस्तों के साथ किया गैंग रेप

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शानिराम मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतिका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: गे निकला मेरा पति, शादी के चार साल बाद भी नहीं बनाया शारीरिक सम्बन्ध

Hindi News / Ambikapur / अवैध सम्बन्ध का था शक, गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.