सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदकालो निवासी अकिल राम अपनी पत्नी 42 वर्षीय श्याम बाई व 12 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। अकिल अपनी पत्नी के चरित्र शंका करता था। उसे लगता था कि पत्नी के अन्य लोगों से भी अवैध संबंध हैं। वह पत्नी को अनावश्यक इधर-उधर घुमने से भी मना करता था।
इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बीच 28 मई को चरित्र शंका पर अकिल ने लाठी-डंडे व सब्बल से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। पत्नी जब अधमरी हो गई तो वह मौके से फरार हो गया।
बेटी ने चाचा को दी जानकारी
पति की पिटाई से गंभीर रूप से घायल श्याम बाई घर पर ही पड़ी रही। उसे अस्पताल ले जाने वाला भी कोई नहीं था। 29 मई को पीडि़ता की बेटी ने गांव में ही रहनेवाले अपने चाचा के घर जाकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान मौत
मारपीट में गंभीर रूप से घायल श्यामबाई का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी बीच 2 जून को उसकी मौत हो गई। मामले में अस्पताल सहायता केंद्र की पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम पश्चात शव सौंप दिया। इधर पुलिस ने जीरो में मामला कायम कर डायरी दरिमा थाने में भेज दी है।