उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर स्थित ग्राम पारुदेवा थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति 24 दिसंबर को उदयपुर के ग्राम सेमीघोघरा पंडोपारा आया था। यहां से वह 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को ईंट- भट्ठे (Human trafficking) में काम करने के लिए ले जा रहा था। रामजीत प्रजापति द्वारा बच्चों को अधिक मजदूरी दिलाने का झांसा दिया गया था।
इसकी जानकारी उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को हुई थी। फिर उन्होंने टीम के साथ रेस्क्यू कर सभी 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया था और रामजीत प्रजापति को हिरासत (Human trafficking) में लिया था।
यह भी पढ़ें