सूरजपुर जिला निवासी संजय मुंडा पिता वासुदेव अपनी पत्नी चंद्रावती व बेटी कृति के साथ दिवाली का त्योहार मनाने बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरिमा गए थे। शनिवार की रात तीनों स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी-6255 में सवार होकर वे सूरजपुर (Huge road accident) लौट रहे थे।
स्कॉर्पियो में लरिमा गांव के ही एक ही परिवार के 4 और लोग सवार थे। जबकि ड्राइवर मुकेश दास उन्हें ला रहा था। रात करीब 8.30 बजे स्कॉर्पियो राजपुर से लगे ग्राम लडुवा स्थित धर्मकांटा के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो खेत में पानी से भरी डबरी (Huge road accident) में जा गिरी। डबरी में करीब 10 फीट पानी भरा था। इससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था।
6 लोगों का वाहन से निकाला गया शव
घटनास्थल के पास इक्का-दुक्का घर होने की वजह से सडक़ हादसे (Huge road accident) का पता तत्काल नहीं चल सका। घटना के आधे-पौन घंटे बाद सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं एसडीएम व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु किया जा सका। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के भीतर से पति-पत्नी व मासूम बेटी समेत 6 लोगों का शव बाहर निकाला गया। वहीं घायल ड्राइवर को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
देर रात युवक का डबरी में मिला शव
प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जेसीबी मंगाकर स्कॉर्पियो (Huge road accident) को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के सभी दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे, इस वजह से कोई बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। इधर स्कॉर्पियो सवार युवक अवनीत वाहन में नहीं मिला। टीम द्वारा उसकी भी तलाश की जा रही थी। इसी बीच देर रात उसका शव डबरी के भीतर से निकाला गया। इधर ड्राइवर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Young man murder: शराब भट्ठी के पास विवाद के बाद कुएं में मिली युवक की लाश, विद्युत विभाग में था ठेका कर्मी
Huge road accident: ये हैं 8 मृतक
- संजय मुंडा पिता वासुदेव
- चंद्रावति पति संजय मुंडा
- कृति पिता संजय मुंडा
- उदयनाथ पिता रामेश्वर
- मंगल दास पिता घनश्याम मुंडा
- भूपेंद्र पिता हरिलाल
- अवनीत 18 वर्ष
- मुकेश दास, ड्राइवर
विधायक भी पहुंचीं अस्पताल
इधर घटना (Huge road accident) की सूचना मिलने पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी राजपुर अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने घटना को लेकर शोक जताया है। बताया जा रहा है कि संजय मुंडा सामने की सीट पर जबकि उसकी पत्नी व बेटी बीच वाली सीट पर मृत अवस्था में मिले। वहीं पीछे की सीट पर 3 लोगों का शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें