बलरामपुर जिले के 21 महिला-पुरुष कांवरिए 8 अगस्त को किराए के पिकअप वाहन से विभिन्न धामों के दर्शन करने निकले थे। वे बाबा धाम, मथुरा, वृंदावन धाम में दर्शन करने के बाद अयोध्या गए थे। यहां से सभी शुक्रवार की सुबह 5 घर आने के लिए निकले थे।
वे 5.30 बजे उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की भिड़ंत (Huge road accident) हो गई।
हादसे में पिकअप में सवार ग्राम बरदर निवासी फेंकू राम साव, ग्राम सुरा निवासी मुनी प्रजापति व ग्राम पिपराही निवासी शिवकुमारी दुबे की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
Huge road accident: एनएच पर ट्रक की टक्कर से कार सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव