अंबिकापुर

Holy cross college: कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाया मारपीट व रैगिंग का आरोप, बोली- 2 महीने से हो रहे ये सब

Holy cross college: परिजनों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से की मामले की शिकायत, पीडि़ता की सहेली ने घरवालों को दी जानकारी, तब खुला मामला

अंबिकापुरNov 19, 2024 / 01:18 pm

rampravesh vishwakarma

Holy cross college girl student complaint

अंबिकापुर. होली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज (Holy cross college) की एक छात्रा ने अपने क्लासमेट एवं सीनियरों पर मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि ऐसा उसके साथ दो महीने से भी अधिक समय से हो रहा है। पीडि़त छात्रा ने परिजन के साथ पहुंचकर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।
होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ कॉलेज के कुछ लड़कियां गाली-गलौज करती हैं। धक्का-मुक्की व पैर फंसाकर गिराती हैं। रैगिंग कर मुझे प्रताडि़त करने के अलावा आत्महत्या के लिए प्रेरित करते हैं।
Holy cross women’s college Ambikapur
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पिछले शनिवार को कॉलेज (Holy cross college) के कैंटिंन से बुलाकर ग्राउंड में ले गए और मेरे साथ मारपीट की गई। इस घटना का छात्राओं ने वीडियो भी अपने मोबाइल पर बनाया है। वह डर से अपने घर वालों को नहीं बता रही थी।
रविवार को पीडि़ता के क्लासमेट ने उसके परिजन को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद पीडि़ता परिजन के साथ पहुंचकर कॉलेज के प्रधानाचार्य व उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।
यह भी पढ़ें

Big theft: शादी में गए थे नपं उपाध्यक्ष, इधर मकान से 15 लाख नकद व 6 लाख के जेवर ले उड़े चोर, पहुंचे विधायक व एसपी

Holy cross college: मिली है शिकायत

उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य से ली जाएगी की हकीकत क्या है? रैगिंग है या मामला (Holy cross college) कुछ और है। जांच के बाद भी पता चल पाएगा।

Hindi News / Ambikapur / Holy cross college: कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाया मारपीट व रैगिंग का आरोप, बोली- 2 महीने से हो रहे ये सब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.