शहर के गांधीनगर थाना के डिगमा क्षेत्र निवासी आनंद चेरवा पिता सुखदेव चेरवा 35 वर्ष मंगलवार की सुबह अपनी 2 वर्ष व 5 वर्ष की 2 मासूम बेटियों को लेकर बनारस रोड की ओर आया था। यहां से वापस जाने के दौरान कमोदा विहार मार्ग पर प्रिंसेज कॉटेज से 100 मीटर दूरी पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा।
इससे हड़बड़ाए युवक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे दीवार से टकराकर नाली में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद काफी देर तक टूटे विद्युत तार से चिंगारी निकलती रही। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे आनंद सहित उसकी दोनों मासूम बच्चियां घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर 112 वाहन पहुंचा और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई। वहीं उसकी 2 वर्ष की छोटी बेटी की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी बच्ची को मामूली चोट आई है।
यह भी पढ़ें कांग्रेस की महिला जनपद अध्यक्ष ने खाद्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये गंभीर आरोप
दो युवकों ने दिखाई मानवता
घटना के बाद अचेत पड़े व्यक्ति और दो मासूम बच्चियों की हालत को देखते हुए भी कई लोग वहां सिर्फ मूकदर्शक बने खड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी अमित गुप्ता एवं प्रवीण ठाकुर ने तत्काल घायलों को उठाया और उन्हें 112 वाहन में लेकर खुद भी अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना से ५ वर्षीय बच्ची सदमे में आ गई। वह काफी देर तक कुछ बोल नहीं पा रही थी।
ईई बोले- करंट से नहीं दुर्घटना में हुए घायल
वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के ईई एसपी कुमार का कहना है कि बाइक सवार तीनों हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घायल नहीं हुए हैं। बाइक की गति तेज थी और युवक की बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे में लगाए गए सपोर्टिंग तार से जाकर टकरा गई।
इससे सपोर्टिंग तार टूट गया और शॉट सर्किट होकर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इससे युवक हड़बड़ाकर सडक़ किनारे दीवार से टकरा नाली में गिर गया।