अंबिकापुर

पिट्ठू बैग लिए खड़े थे 4 युवक, खबर मिलते ही पहुंच गई पुलिस, तलाशी ली और कर लिया गिरफ्तार

Hemp smuggling: शहर के ही 4 युवकों ने प्लास्टिक के झोले और पिट्ठू बैग में रखा था 1 लाख 60 हजार रुपए का गांजा, ग्राहक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरAug 13, 2023 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Kotwali Police arrested 4 hemp smugglers

अंबिकापुर. Hemp smuggling: कोतवाली पुलिस ने रविवार को ८ किलो गांजा के साथ शहर में ही 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने घुटरापारा खैरबार नर्सरी के पास झोला व पिट्टू बैग में गांजा रखा था। गांजे की बिक्री करने के लिए वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत १ लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा २०बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के घुटरापारा खैरबार नर्सरी के पास 4 युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी एसपी सुनील शर्मा को दी। एसपी के निर्देश पर तत्काल टीम को रवाना किया गया।
कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने खैरबार नर्सरी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर संदेहियों को हिरासत में लेकर उनके पास रहे प्लास्टिक के झोले व पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो 8 किलो ग्राम गांजा पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

कोरिया-एमसीबी और कोरबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पसान के कुछ मकानों में आ गईं दरारें


ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र के घुटरापारा निवासी पोरस नायक पिता स्व.पनवा नायक उम्र 25 वर्ष, मुन्ना कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी खैरबार, अताउल्ला हासमी पिता रफीबुल्ला हासमी उम्र 26 वर्ष निवासी मायापुर, विवेक उपाध्याय पिता श्यामधर उपाध्याय उम्र 28 वर्ष निवासी चांदनी चौक मायापुर शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कोतवाली निरीक्षक के अलावा प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, रुपेश महंत, अमित राजवाड़े व शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / पिट्ठू बैग लिए खड़े थे 4 युवक, खबर मिलते ही पहुंच गई पुलिस, तलाशी ली और कर लिया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.