अंबिकापुर

लैंड करते अचानक टूटा हेलीकॉप्टर का शीशा, सवार थे स्वास्थ्य मंत्री टीएस, बाई रोड लौटे अंबिकापुर

Helicopter glass broken: सूरजपुर के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत धरसेड़ी गांव जाने के दौरान हुई घटना, हेलीकॉप्टर (Helicopter) में सवार सभी 5 सुरक्षित

अंबिकापुरMay 30, 2021 / 07:00 pm

rampravesh vishwakarma

Health Minister TS Singhdeo in helicopter

अंबिकापुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के हेलीकॉप्टर से सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी, आमापारा जा रहे थे। इसी दौरान भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग से पहले अचानक हेलीकॉप्टर के पायलट साइड का शीशा टूटने लगा।
जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, शीशा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बाइ रोड स्वास्थ्य मंत्री धरसेड़ी के लिए रवाना हुए और बाई रोड ही अंबिकापुर लौटे।

Video: कुएं में दबे दूसरे श्रमिक का भी निकाला गया शव, तीसरे की तलाश जारी, स्वास्थ्य मंत्री टीएस भी पहुंचे


गौरतलब है कि धरसेड़ी में मनरेगा के तहत बन रहे कुएं के धसक जाने से उसमें दबकर 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी। वहां शवों को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
घटनास्थल का जायजा लेने प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से करीब 3.30 बजे अंबिकापुर से धरसेड़ी के लिए रवाना हुए थे। हेलीकॉप्टर को भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग करना था। इससे पूर्व ही अचानक पायलट साइड का शीशा क्रैक होने लगा।

कुएं से निकला जमीन मालिक का शव, 2 श्रमिकों का शव निकालने चल रहा रेस्क्यू, आधी रात पहुंची थीं केंद्रीय राज्य मंत्री

यह बात पायलट ने स्वास्थ्य मंत्री को बताई। इसके थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर गया। इसी बीच शीशा पूरी तरह टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सड़क मार्ग से ग्राम धरसेड़ी के लिए रवाना हो गए।
IMAGE CREDIT: TS Singhdeo
हेलीकॉप्टर में सवार थे 5 लोग
हेलीकॉप्टर में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, निज सचिव विनोद सिंह, पायलट व एक अन्य सवार थे। शाम को धरसेड़ी से स्वास्थ्य मंत्री व उनकी टीम सड़क मार्ग से ही अंबिकापुर के लिए निकल गए।

Hindi News / Ambikapur / लैंड करते अचानक टूटा हेलीकॉप्टर का शीशा, सवार थे स्वास्थ्य मंत्री टीएस, बाई रोड लौटे अंबिकापुर

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.