अंबिकापुर

सुबह खाली पेट जूस पीने से हो सकती हैं ये परेशानियां, इस एक्टर की पत्नी ने शेयर किया था इससे जुड़ा वीडियो

Health Tips: शरीर का स्वास्थ्य (Health) अच्छा रहे इसके लिए हेल्दी फूड्स तो जरूरी है ही लेकिन उसके खाने या पीने की टाइमिंग (Food Timing) पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है, जूस पीने (Drinking Juice) के तुरंत बाद ये काम करने से बिगड़ सकती है तबियत

अंबिकापुरOct 17, 2021 / 11:38 am

rampravesh vishwakarma

Health tips

अंबिकापुर. Health Tips: खुद को सेहतमंद रखने एक्सरसाइज के साथ हेल्दी फूड्स व ड्रिंक्स जरूरी होता है, लेकिन अच्छा खाना-पीना ही जरूरी नहीं होता, बल्कि उसकी टाइमिंग पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। कौन सी चीजें सुबह खानी चाहिए और कौन सी दोपहर व शाम को, यह जानना बहुत जरूरी है।
सुबह-सुबह खाली पेट जूस पीने से भी परेशानियां हो सकती हैं। कुछ लोगों का पाचन तंत्र बहुत कमजोर होता है, इसलिए वे आसानी से कुछ भी नहीं पचा पाते।

ऐसे ेमें खाली पेट आंवला, करेला, एलोवेरा का जूस सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। हिंदी सिने जगत के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर ऐसी ही जानकारी दी थी।
IMAGE CREDIT: Health tips
वीडियो में कही थी ये बातें
आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बताया था कि वे सुबह खाली पेट हर दिन लौकी का जूस पीती थीं, इससे उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा था। उन्होंने वीडियो में बताया था कि आप भी अगर ऐसा कर रहे हैं तो ध्यान रखें।
Health tips to drinking juice
IMAGE CREDIT: Ambikapur health tips
आप भी ध्यान रखें, हो सकती हैं ये परेशानियां
आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य बंकट लाल पारीक के अनुसार यदि आप भी सुबह खाली पेट फल-सब्जियों के जूस पी रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

गुप्त रोग से परेशान हैं तो इलायची है रामबाण इलाज, इन 10 रोगों में भी है फायदेमंद


1. जूस पीने के तुरंत बाद कुछ भी खाने से बचना चाहिए, इससे आपका पेट भारी हो सकता है और उल्टी-दस्त या गैस जैसी परेशानियां हो सकती हैं। जूस पीने के कम से कम एक घंटे बाद ही कुछ खाएं।
Patrika health tips
IMAGE CREDIT: Health tips Chhattisgarh
2. कुछ लोग संंतरे या फिर मैंगो शेक की तरह ही आंवला या एलोवेरा का जूस पीने लगते हैं, जबकि विटामिन-सी से भरपूर कोई भी आयुर्वेदिक जूस को पानी के साथ मिलाकर ही पीना चाहिए।
3. जूस पीने के लंबे समय बाद तक कुछ न खाने से सोहत से जुड़ीं कई दिक्कतें हो सकती हैं, अत: जूस पीने के एक घंटे बाद कुछ न कुछ जरूर खाएं।

Health Tips: किसी भी उम्र में यदि स्वस्थ रहना है तो अपनाएं ये आसान टिप्स


4. जूस पीने के तुरंत बाद कोई भी फिजिकल एक्टिविटी, डांस, एक्सरसाइज या ट्रैवल करने से बचें। इन कारणों से भी उल्टी या दस्त की समस्या हो सकती है।

Hindi News / Ambikapur / सुबह खाली पेट जूस पीने से हो सकती हैं ये परेशानियां, इस एक्टर की पत्नी ने शेयर किया था इससे जुड़ा वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.